उदय लाल डांगी
विधायक की जनसुनवाई के दौरान इन संगठनों के युवाओं ने नगर हित की विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन,जानिए आप भी
भींडर। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस भींडर में जनसुनवाई के इस दौरान भिंडेश्वर गौ सेवा समिति के पदाधिकारी लंबे समय से भींडर में गौशाला खोलने तथा गौशाला के लिए जमीन आवंटन के लिए
समय-समय पर ज्ञापन के माध्यम से कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों अवगत करवा रखा है इसी के तहत समिति से जुड़े आनंद लखावत सहित युवाओं ने नगर में गौशाला खोलने को लेकर विधायक के समक्ष भींडर में गौशाला के लिए जमीन आवंटन के लिए मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर विधायक डांगी ने एसडीएम को पूरा मामला देखने के लिए दिशा निर्देश दिए पूरा कहा कि जल्दी इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। वही नगर के जागरूक युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर हित की मांगों को लेकर कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन देते नगर हित की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।कहा कि भींडर में वर्षों से चली आ रही मांग दबेला व गंभीर सागर तालाब पर रिंग रोड बनाना और सूरजपोल स्थित कैलाश धर्मशाला का पुनः निर्णोद्वार करवाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक ने युवाओं को आश्वासन दिया। इस मौके पर चेतन सोनी अविनाश सोनी हर्ष मेनारिया हातिम अली बोहरा, असलम हुसैन दीपक सोनी हर्षित जैन भावेश सोनी चंद्रवीर सिंह सहित जागरूक युवा शक्ति संगठन के युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे