उदय लाल डांगी
कानोड़ में विधायक डांगी ने की जनसुनवाई , बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ,मौके पर ही कई समस्याओं का हुआ हाथों-हाथ समाधान
भींडर ।उदयपुर जिले के कानोड़ नगर पालिका सभागार में मंगलवार को वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने जनसुनवाई कि जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी व ग्रामीण पहुंचे और जनसुनवाई में शिकायतों का अंबार लग गया , विधायक डांगी के समक्ष शहरवासियों व पार्षदों ने कानोड़ शहर में पड़ी खस्ताहाल सड़कों को ठीक करवाने, पेयजल आपूर्ति को सुधारने, सहित कई कामों को लेकर मांगे रखी ,जिस पर विधायक डांगी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,वहीं निकटवर्ती ग्राम पंचायतों से पहुंचे ग्रामीणों ने गांवों में अतिक्रमण हटाने, ग्रेवल सडक निर्माण करवाने, पेयजल व्यवस्था को ठीक करवाने, आदि समस्याओं को विधायक डांगी को अवगत कराया ,तो मौके पर मौजूद भींडर विकास अधिकारी को सभी समस्याओं को समाधान करवाने के निर्देश दिए, वहीं कानोड़ शहर से पहुंचे शहरवासियों ने पेंशन नहीं मिलने, विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बनने कि शिकायत की जिस पर विधायक डांगी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को हाथों-हाथ निदान करवाने के लिए निर्देशित किया, वहीं विधायक डांगी ने साफ शब्दों में अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि ठीक से और समय पर जनता के कामों को करें नहीं तो बोरी बिस्तर बांध लें, किसी भी लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं शहरवासियों ने विधायक डांगी के समक्ष कानोड़ नगर पालिका में नरेगा कार्य में फर्जी नाम चलने की शिकायत की तो विधायक डांगी ने पालिका ईओ को जांच के आदेश दिए ,साथ ही गत दिनों नगर पालिका कानोड़ में फर्जी पट्टों के मामले में शहरवासियों ने विधायक से कारवाई की मांग की जिस पर विधायक डांगी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द ही फर्जी पट्टों का खुलासा किया जाएं, वहीं कानोड़ तहसीलदार रणजीत यादव को फर्जी पट्टों की सुची व प्रति कानोड़ थाना अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल भी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और आमजन की समस्याएं सुनी और पुलिस विभाग संबंधित सभी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया, इस दौरान भींडर उपखंड अधिकारी रमेश कुमार बहेडिया,कानोड़ तहसीलदार रणजीत यादव, वल्लभनगर डिप्टी राजेन्द्र सिंह जैन , भींडर पंचायत समिति विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर, नगर पालिका कानोड़ ईओ करणी सिंह सौदा, कानोड़ थानाधिकारी मुकेश चंद्र खटीक,पालिकाध्यक्ष गुड्डी देवी, भाजपा उदयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन वल्लभनगर विधानसभा संयोजक भंवर भट्ट, कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनुप श्रीमाली भाजपा कानोड़ मंडल महामंत्री दिनेश जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरवासियों के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।