उदय लाल डांगी
बजट में मिला वल्लभनगर को पॉलिटेक्निक कॉलेज, कानोड़ में बनेगा खेजड़ी नाका बांध,तो भींडर को जिला अस्पताल की सौगात ,वल्लभनगर विधायक डांगी के प्रयास लाएं रंग
वल्लभनगर ।राजस्थान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को बजट पेश किया जिसमें वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र को भी कई सौगातें मिली है, बजट में वल्लभनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, वल्लभनगर में नवीन (RAA कोर्ट) न्यायलय भू-प्रबन्ध अधिकारी पदेन राजस्व अपील कोर्ट की स्थापना,भिंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत, कानोड़ में नवीन बांध निर्माण खेजड़ी नाका बांध 25 करोड़, भींडर उपखंड मैं औद्योगिक क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र में 5 नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे, विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलालशर्मा, वित्त मंत्री दीया कुमारी, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी का आभार जताया है।