उदय लाल डांगी
वल्लभनगर विधायक डांगी मिले ऊर्जा मंत्री नागर से बिजली संबंधित समस्याओं पर हुई चर्चा
वल्लभनगर ।वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी जयपुर विधानसभा कक्ष में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिले, और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आ रही बिजली संबंधित समस्याओं पर लंबी चर्चा हुई, जिसमें विधायक डांगी ने बताया कि बिजली की लाईन कुराबड़ बम्बोरा क्षेत्र में आसपुर बिजली लाइन से जोड़ा गया है ,जिसको देबारी उदयपुर लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव रखा , साथ ही विधानसभा क्षेत्र के मालकीटूस में 132 केवी जीएसएस भी जरूरत बताई जिस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने विधायक डांगी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही नए जीएसएस खोले जाएंगे, साथ ही विधायक डांगी ने बताया कि बिजली कटौती लगातार हो रही है जिस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश।