वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य:विधायक डांगी

वल्लभनगर ।एक पेड़ मां के नाम आओ बनाएं हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ बुधवार को वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के करणपुर, खेरोदा व शिशवी में वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया, आयोजित कार्यक्रम में विधायक डांगी ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 5 लाख पेड़ पौधों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है, आयोजित कार्यक्रम में विधायक डांगी ने जनसुनवाई भी की और कई समस्याओं का हाथों -हाथ निदान भी करवाया , साथ ही विधायक डांगी ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास के कामों में कोई कमी नहीं आएगी हर कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा, ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ने व अधिक से अधिक लाभ लेने की बात भी कही। इस दौरान वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी माधव भारद्वाज , भींडर उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया, भींडर प्रधान हरि सिंह सोनीगरा, कुराबड़ प्रधान कृष्णा मीणा,वल्लभनगर उपप्रधान रोशन मेहता, भाजपा जिला मंत्री भंवर भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, मेनार मंडल अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, केरेशवर मंडल अध्यक्ष शंकर जाट, जिला परिषद सदस्य मदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीण मोजुद थे।