ज्ञापन, LOCAL NEWS
अघोषित बिजली कटौती बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया प्रदर्शन और सोपा ज्ञापन
वल्लभनगर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वल्लभनगर एंव भीण्डर द्वारा पुर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निर्देशानुसार अघोषित बिजली कटौती बिगड़ती कानून व्यवस्था के सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वल्लभनगर भींडर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने वल्लभनगर में धरना-प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा जिसमें देहांत जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भगवान लाल अहीर भींडर वल्लभनगर ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा संगठन महामंत्री डालचंद नागदा विधानसभा यूथ अध्यक्ष गोपाल जाट सरपंच संघ अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर वल्लभनगर नगर अध्यक्ष लक्ष्मी राम गुर्जर कानोड़ नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा मंडल अध्यक्ष श्यामलाल मेनारिया चंदू जोशी मांगीलाल जाट नगर पालिका वल्लभनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर कैलाश जणवा हरजी डांगी धर्मेंद्र उपाध्याय वरदी चंद डांगी पुर्व सरपंच मांगीलाल भील उदयलाल डांगी रामू पूनिया कैलाश जनवा बेणीराम जनवा राजु दौलावत गोपी लाल गाडरी लक्ष्मण डांगी मुकेश चौबीसा नानूराम गाडरी सतनारायण लोहार चांद मोहम्मद मंसूरी हेमेंद्र मालवीय शोभा लाल जाट छगनलाल रावत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।