प्रभारी सचिव मीणा ने ली समीक्षा बैठकमुख्यमंत्री बजट घोषणाओं व योजनाओं की जानी प्रगति, दिए निर्देश

उदयपुर, 7 अगस्त। जिले के प्रभारी सचिव तथा निदेशक पब्सिज सर्विसेज एवं शासन सचिव जन अभाव अभियोग श्री हरिमोहन मीणा ने बुधवार शाम को जिला परिषद सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की उपस्थिति में हुई बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागवार बजट घोषणाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक घोषणाओं को लेकर विभाग स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली। वहीं मुख्यालय स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही का भी फीडबैक लिया। उन्होंने जिन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए जमीन आवंटन अपेक्षित हैं, उनमें जमीन चिह्नीकरण, आवंटन प्रस्तावों की प्रगति आदि के बारे में भी जानकारी ली। बजट घोषणाएं जल्द से जल्द मूर्तरूप लें : श्री मीणा ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द से जल्द मूर्तरूप लें ताकि आमजन को इसका त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देवें तथा अपेक्षित कार्यवाही समय पर पूर्ण कर कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने जिला कलक्टर को भी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा हर पात्र व्यक्ति को इससे लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। श्री मीणा ने विभिन्न विभागों से वर्तमान में मुख्यालय स्तर पर लंबित अन्य बिन्दुओं का भी फीडबैक लेते हुए उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर यथासंभव समाधान के लिए आश्वस्त किया।

बजट घोषणाएं जल्द से जल्द मूर्तरूप लें :
श्री मीणा ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द से जल्द मूर्तरूप लें ताकि आमजन को इसका त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देवें तथा अपेक्षित कार्यवाही समय पर पूर्ण कर कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने जिला कलक्टर को भी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा हर पात्र व्यक्ति को इससे लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। श्री मीणा ने विभिन्न विभागों से वर्तमान में मुख्यालय स्तर पर लंबित अन्य बिन्दुओं का भी फीडबैक लेते हुए उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर यथासंभव समाधान के लिए आश्वस्त किया।
विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की :
प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करने की बात कही।  उन्होंने संपर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया का अवलोकन करते रहने के जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश प्रदान किये एवं शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश प्रदान किये ताकि परिवादी की गई कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।