advertisement
प्रशाशन
उपराष्ट्रपति का प्रस्तावित कोटड़ा दौरा जनजाति गौरव महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश
मेवाड़ी खबर@उदयपुर।
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन तथा वनवासी कल्याण परिषद के संयोजन में 16 नवंबर को कोटड़ा में प्रस्तावित जनजाति गौरव महोत्सव कार्यक्रम में देश के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एवं टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सामान्य व्यवस्थाओं कारकेड, प्रोटोकॉल, वॉलंटियर्स आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि प्रथम बार आयोजित हो रहे जनजाति गौरव महोत्सव को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में नियोजित सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपी गई जिम्मेदारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरा करें। उन्होंने माननीय उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम में सभी व्यवस्था निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, एडीएम सिटी वार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी गीतेशश्री मालवीय, जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।