सांवलिया सेठ मंडफिया
सांवरिया सेठ को भक्त ने भेट की पौने 4KG की चांदी की पूरी पोशाक,सोने की पॉलिश भी पोशाक पर !*
सांवलियाजी।मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक श्रृद्धालु के द्वारा 3 किलो 800 ग्राम चांदी से निर्मित पोशाक भेंट की गई। भगवान श्री सांवलिया सेठ को उनके भक्तों के द्वारा आए दिन विभिन्न प्रकार की सामग्रियां भेंट की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को एक श्रृद्धालु ने सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ को यह पोशाक भेंट की। मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रृद्धालु ने 3 किलो 800 ग्राम चांदी से निर्मित पोशाक पर सोने की पॉलिश की हुई है ठाकुरजी को भेंट की श्रृद्धालु ने सांवलियाजी मंदिर परिसर में स्थित भेंट कक्ष कार्यालय में पहुंचकर यह पोशाक भेंट कर रसीद प्राप्त की। मंदिर मंडल के द्वारा श्रृद्धालु को उपरना पहना ठाकुरजी का प्रसाद व छवि भेंट कर सम्मानित किया गया।