सांवलिया सेठ मंडफिया
श्री सांवलिया जी में खुला भंडार पहले राउंड की गणना हुई जानिए कितनी निकली राशि
मंडफिया। विश्व विख्यात प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गुरुवार को चतुर्दशी की राजभोग की महाआरती के बाद मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर और
मंदिर मंडल के सीईओ राकेश कुमार की उपस्थिति में खोला गया भंडार की जमा राशि को निकाली गई और गिनती शुरू की गई जिसकी गणना मे प्राप्त राशि 07 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए कि गणना हुई शेष गणना 6 जुलाई को की जायेगी। इस दौरान मंदिर मंडल सदस्य सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी श्री लाल पाटीदार ममतेश शर्मा अशोक शर्मा शम्भू सुथार कपासन प्रधान भेरूलाल चोधरी , लेखाधिकारी राघव शर्मा प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल प्रसासनिक अधिकारी॥ नन्द किशोर टेलर मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत एवं सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे। वही शुक्रवार को अमावस्या के अवसर पर सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आएंगे और भगवान के दर्शन करेंगे