सांवलिया सेठ के भंडार की राशि 12 करोड़ के पार पहुंची ,अभी भी गणना शेष

मंडफिया।* भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में 4 जुलाई को खोले गए भंडार की शेष राशि की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि दूसरे चरण की गिनती में भंडार से 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए। इससे पूर्व प्रथम दिन भंडार से 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए थे। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि प्रथम एवं दूसरे चरण की गिनती को मिलाकर 12 करोड़ 5 लाख 81 हजार रुपए की प्राप्ति हुई है। शेष रही राशि की गिनती मंगलवार को की जाएगी। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, भादसोड़ा सरपंच एवं मंदिर बोर्ड सदस्य शंभू लाल सुथार, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।