सांवलिया सेठ मंडफिया
सांवलिया जी में निर्मित नवीन विशाल भोजनशाला काविधि विधान के साथ शुभारंभ
*मंडफिया। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल मंडफिया की ओर से निर्मित नवीन विशाल भोजनशाला का
विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। सांवलिया जी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि गुरुवार को सांवलिया जी मंदिर के काॅम्पलेक्स मार्केट में स्थित नवीन भोजनशाला का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर ने वैदिक मंत्रों उच्चारों के साथ मौली बंध खोलकर किया। टेलर ने बताया कि भक्तों की अधिक आवक होने से विशाल भोजनशाला का शुभारंभ किया गया। इस भोजशाला में एक बार में एक हजार पांच सौ व्यक्ति एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भोजशाला भवन निर्माण में एवं खाना बनाने वाली आधुनिक मशीनरी सामान सहित लगभग 12 करोड रुपए खर्च हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इस भोजनशाला का नियमित समय सुबह 11:30 से दोपहर 3:30 बजे तक एवं सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। भोजशाला में प्रति व्यक्ति भरपेट भोजन के 60 रुपए एवं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के 30 रुपए चार्ज रखा गया है। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि यह दो मंजिला भोजशाला पूरी तरह से वातानुकूलित है। भोजशाला में वृद्ध एवं विकलांगों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी उपलब्ध है। टेलर ने यह भी बताया कि यह भोजनशाला ठेका पद्धति से संचालित हो रही है, लेकिन इसकी देखरेख में एवं टोकन व्यवस्था में सांवलिया जी मंदिर के स्थाई एवं संविदा कर्मचारी लगाए गए हैं और वे रोज भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगे। इससे पूर्व वैदिक पाठशाला के आचार्य व बटुको एवं पंडित विश्वनाथ आमेटा के सानिध्य में एवं मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा की उपस्थिति में मंत्रो उच्चारों के साथ हवन शांति कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय एवं कार्यवाहक सीईओ सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, भदेसर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार पांडेय, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, राजस्व अधिकारी दिलीप दक, मंदिर बोर्ड सदस्य भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, मंडफिया पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर, भाजपा युवा नेता रमेशचंद्र वैष्णव, भोजन शाला प्रभारी भेरुलाल गुर्जर, भेरू गिरी गोस्वामी, अर्जुन वैष्णव, मनोहर ,लेहरी लाल गाडरी, रविंद्र पालीवाल सहित मंदिर कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।