सांवलिया जी सेठ के भंडार से निकले 6 करोड़ 11 लाख नगद,शेष राशि की गणना बाकी*

मंडफिया।* मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में दो दिवसीय हरियाली अमावस्या का मेला प्रारंभ हो गया है। मेले के प्रथम दिन चतुर्दशी शनिवार को मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर एवं भदेसर उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में भगवान सांवलिया जी सेठ का विशाल भंडार खोला गया। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी को खोले गए भंडार से 06 करोड 11 लाख रुपए नगद प्राप्त हुए। उन्होंने ने बताया कि भंडार से बची राशि एवं भंडार से निकले सोने चांदी का तोल होना बाकी है। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि मंदिर कार्यालय में विभिन्न भक्तों द्वारा भेंट किए गए सोने चांदी का तोल एवं भक्तों द्वारा भेंट रुपयों की गिनती होना शेष है। इस मौके पर मंदिर मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई। भंडार गिनती में भदेसर तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, कपासन प्रधान एवं मंदिर बोर्ड सदस्य भेरूलाल जाट, संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, भादसोड़ा सरपंच एवं मंदिर बोर्ड सदस्य शंभू लाल सुथार, श्रीलाल पाटीदार, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, लेखाधिकारी राघव शर्मा, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, लेहरी लाल गाडरी, मनोहर लाल सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे। *