सांवलिया जी सेठ के दरबार में हरियाली अमावस्या पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

मंडफिया।* राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में दो दिवसीय हरियाली अमावस्या मेला हर्षोल्लास के साथ रविवार को संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय हरियाली अमावस्या मेले में मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक इंतजाम किए गए। मेले में किसी प्रकार की भगदड़ नहीं मचे इसके लिए यात्रियों को पंक्तिबद्ध क्रम से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई एवं चारों दिशाओं से वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई। रविवार को हरियाली अमावस्या मेला पूर्ण यौवन पर था। चारों ओर से भारी यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा। इस मौके पर अमावस्या पर पूरे दिन में रूक रूक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी था। भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के प्रति भक्तों की श्रद्धा ऐसी थी, कि बारीश के दौर की परवाह किए बगैर लाखों भक्तों ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन किए। अमावस्या सांय 5 बजे से सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से देवकी सदन धर्मशाला में ब्रह्मभोज प्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रेम पूर्वक बैठकर मालपूए – दाल पूड़ी का प्रसाद भोजन के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, मंदिर बोर्ड सदस्य भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा आदि ने ब्रह्मभोज व्यवस्थाओ का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्रह्म भोज प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी की देखरेख में स्थाई कर्मचारी दीपक तिवारी, उदय नाथ एवं संविदा कर्मचारी गजेन्द्र गौड़ सहित चुनिंदा मंदिर कर्मचारी ब्रह्म भोज व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। दो दिवसीय हरियाली अमावस्या मेले में कानून व्यवस्था के तहत भदेसर उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पांडेय, भदेसर तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंडफिया थाना अधिकारी शीतल गुर्जर मय पुलिस जवान के साथ उपस्थित थे।