
फव्वारे, पार्क और फ्लोटिंग रेस्त्रां का लिया जायजा, साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश*
कलेक्टर मेहता ने यूडीए अधिकारियों के साथ नेहरू गार्डन के जेटी पॉइंट, पार्क, फव्वारे तथा फ्लोटिंग रेस्त्रां समेत अन्य विकसित सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने निर्माण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि झील में कचरा न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि रखरखाव और संचालन व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए ताकि आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

*
*भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर हो विकास*
कलेक्टर ने कहा कि उदयपुर की ख्याति के अनुरूप भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाएं विकसित की जा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न छोटे चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर विकास प्राधिकरण (यूडीए) आयुक्त राहुल जैन, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।