विधायक डांगी कानोड़ नगर के दौरे पर रहे जानिए आप भी पूरी खबर

मेवाड़ी खबर@कानोड़ वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी शनिवार को कानोड पहुंचे। कानोड नगर में शोक संतप्त परिवारों के घर पहुंच दी सांत्वना। भाजपा कानोड मंडल के महामन्त्री दिनेश जोशी ने बताया कि विधायक डांगी शोक संतप्त परिवारों के घर पहुंचे। साथ ही नगर में विभिन्न शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुँच दी सांत्वना।महामन्त्री जोशी ने बताया कि विधायक डांगी शोक संतप्त परिवारों के घर बैठने के बाद पीएमश्री चतुर राजकीय विद्यालय में पहुंचे,जहाँ पीएमश्री के तहत स्वीकृत कार्य सहित बरामदा निर्माण कार्य का अवलोकन किया। विद्यालय परिवार तथा SDMC सदस्यों ने विधायक डांगी का स्वागत कर अधूरे पड़े बरामदा निर्माण में विधायक मद से सहयोग की मांग की। जोशी ने बताया की विधायक डांगी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली सहित भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के ब्रहमपुरी, काका कॉलोनी, चामुंडा माता रोड़ सहित नगर में हो रही सड़क निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया तथा उपस्थित निर्माण ठेकेदार सहित कर्मचारी को कार्य को गुणवत्तापूर्ण तथा प्रामाणिकता से करने की बात कही। कोर्ट चौराहा पर विधायक डांगी को पुनः एडीजे कोर्ट हेतु ज्ञापन दे कानोड में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की।

advertisement