रात्रि 12 बजे होगी महाआरती
जन्माष्टमी पर दो दिन तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा सांवलियाजी मंदिर में रहने की संभावना है। लेकिन मुख्य दिवस सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दिन रात्रि 12 बजे ठाकुरजी की महाआरती होगी। श्री सांवलियाजी मंदिर के ओसरा पूजारी कमलेश महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12 बजे ठाकुरजी के जन्म के बाद ठाकुरजी को गंगाजल से स्नान करवा कर आकर्षक व भव्य श्रृंगार धारण करवाया जाएगा। महाआरती कर श्रृद्धालुओं को पंजेरी का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर शनिवार को मंदिर मंडल तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भदेसर उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पाण्डया, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर दौरा किया है। यहां पार्किंग व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था सहित सभी आयोजन स्थलों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।