
बिन्दुवार ली जानकारी, दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय सहित सभी वीवीआईपी अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, बैण्ड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकी प्रदर्शन, उद्घोषणा, अतिथियों, विद्यार्थियों, आमजन के गांधी ग्राउण्ड में प्रवेश व निकासी आदि सभी विषयों पर बिन्दुवार संबंधित प्रभारी अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा 25 जनवरी की शाम 4 बजे सहेलियो की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम कार्यक्रम तथा शाम 6 बजे फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकरियों को निर्देशित किया।
आयोजन स्थलों का दौरा
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर पोसवाल और एसपी श् गोयल ने अधिकारियों की टीम के साथ गांधी ग्राउण्ड पहुंच कर जायजा लिया। वहां चल रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन करने के साथ ही आयोजन स्थल पर वीवीआईपी, आमंत्रित अतिथि, मीडिया आदि के लिए बैठक व्यवस्था, मार्चपास्ट का रूट और टाइमिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पूर्व व पश्चात विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, झांकियों का ग्राउंड में प्रवेश व निकासी आदि के बारे में चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात वे फतहसागर की पाल पर पहुंचे। वहां सांस्कृतिक संध्या के लिए मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक, आमजन की बैठक व्यवस्था आदि के लिए स्थल चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सहेलियो की बाड़ी पहुंच कर वहां एट होम के दौरान वीवीआईपी एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, सामूहिक फोटो सेशन के लिए स्थल आदि के बारे में जानकारी ली।
advertisement

