
इनका हुआ सम्मान
एट होम कार्यक्रम में बांसवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर रेंज के तत्कालीन उपाधीक्षक व हाल एएसपी एसीबी जालौर वेदप्रकाश, सांचौर के तत्कालीन वृत्ताधिकारी व हाल एएसपी एसीबी जोधपुर मांगीलाल राठौड़, रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर के तत्कालीन आरआई व हाल उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार उदयपुर के अनिलकुमार रेवड़िया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह, एसओजी जयपुर के तत्कालीन एसआई व हाल निरीक्षक झुंझुनूं गोपालसिंह जांगिड़, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह शेखावत, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के तत्कालीन प्लाटून कमाण्डर व हाल महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के कंपनी कमाण्डर हवासिंह, जिला विशेष शाखा जयपुर के सहायक उप निरीक्षक श कल्याण सहाय शर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पुलिस निरीक्षक श रामप्रसाद शर्मा, जिला विशेष शाखा जयपुर ग्रामीण के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल जाट, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक पप्पू कुमावत, एमबीसी खेरवाड़ा के तत्कालीन कांस्टेबल नरेंद्रकुमार, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल छगनाराम तथा एसओजी यूनिट अजमेर के कांस्टेबल रामदेव को भी राज्यपाल पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा समाज सेवा क्षेत्र से जगतपुरा जयपुर निवासी डॉ मनीषा सिंह, बासनी जोधपुर निवासी धर्मेंद्र बिश्नोई, मिथिलेश श्रीवास्तव, तितरडी उदयपुर निवासी लेक्रोज खिलाड़ी सुनीता मीणा, हाथीराम का उड़ा जोधपुर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी संस्कार सारस्वत, लोक संगीत क्षेत्र के बाड़मेर निवासी फकीरा खान को भी राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
advertisement



