चैत्र नवरात्रि 2025
ईडाणा माताजी को भक्त ने सोने की परत लगा चांदी का मुकूट चढ़ाया
मेवाड़ी खबर@डेस्क टीम।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी को एक भक्त ने सोने की परत चढ़े चांदी का मुकूट चढ़ाया।
ईडाणा माता ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया की भरत पिता शंकरलाल लौहार दांतिसर हाल निवास खेमपुरा उदयपुर ने ईडाणा माताजी को 1.900 ग्राम चांदी का मुकूट जिस पर 37 ग्राम सोने की परत चढ़ी हुई माताजी को भेंट किया।
इस पर ईडाणा माताजी ट्रस्ट की और से लौहार परिवार का स्वागत किया गया।
इधर चैत्र नवरात्र को लेकर ईडाणामाता मंदिर परिसर की हवनशाला में पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन हवन महायज्ञ हो रहे हैं। हवनशाला में स्थापित देवताओं की पूजा करते हुए दुर्गा स्वरूप मां ईडाणा को आहुतियां दी। जिसमें विभिन्न प्रकार के ऋतु फल व सुखे मेवे मिश्रित किए गए।