बात करे उदयपुर जाने वाले मुख्य मार्ग रामपोल बस स्टेंड से लगाकर रेल्वे स्टेशन तक जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं महाराणा प्रताप केंद्रीय बस स्टैंड के पास तो यह गड्ढे इतने बड़े-बड़े हो चुके है की यहां पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं कई बार लोग चोटिल हो चूके है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

श्रीजी प्लाजा के आगे तो सड़क पर तो डामरीकरण पूरी तरह उखड़ कर रोड पर गिट्टी नजर आने लग गई है ऐसे में दुकानदारों को धूल खाकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगे हम बात करें तो पुलिस थाना, एसबीआई बैंक के पास भी इतने बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं पर लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

यहां तक की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिमेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी इन सड़कों के हालात जस के तस बने हुए हैं । स्थानीय दुकानदारों के कई बार अवगत करवाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ कि अब कहीं इन बड़े-बड़े गड्ढों से बड़ा हादसा ना हो जाए।

