कानोड़। नगरपालिका सभागार में बुधवार को नगरपालिका सभागार में उपखंड अधिकारी भीण्डर रमेश चन्द्र बहेडिया ने जनसुनवाई की जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वही भाजपा पार्षद लक्ष्मी लाल ओड़ ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। तो नगरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद भाजपा मण्डल अध्यक्ष कानोड़ अनुप कुमार श्रीमाली के निवास पहुंचे और विधायक से वार्ता की। दो दिन पुर्व सोमवार को भाजपा पार्षदों के कानोड़ में पानी की टंकी पर चढ़ने के मामला को लेकर टंकी पर चढने वाले भाजपा पार्षद लक्ष्मी लाल ओड़ ने बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से जयपुर पहुंच कर मुलाकात की। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी जिसमें नगरपालिका कानोड़ में विकास कार्य नहीं होने, अधिकारीयो की स्थाई नियुक्ति नहीं होने, फर्जी पट्टा प्रकरण में अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने सहित विभिन्न विषयों की दी जानकारी जिस पर पार्षद लक्ष्मी लाल ओड़ ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आश्वासन दिया है की जल्द ही सभी मुद्दों पर होगी कार्यवाही और अधिकारी की नियुक्ति करवायेंगे।
जनसुनवाई में पार्षदों ने कहा की तीन दिन में नल चाहिए कानोड़ में पांच दिन में नल आ रहे हैं जिस जलदाय विभाग सहायक अभियंता ने कहा कि जितना पानी चाहिए वो नहीं है हमारे पास पहले दो टंकी थी अभी टंकी बन रही है 1 माह में सभी को पुरे प्रैशर से पानी आ जायेगा। 18 लाख लीटर प्रतिदिन चाहिए लेकिन वो सम्भव नहीं है। जनसुनवाई में उपस्थित सभी पार्षदों ने कहा कि जो सड़क अभी बनाई है वह ठेकेदार कहता है बिल पास करवा लुगा कैसा भी काम हो जब धुल उड़ रही है घटिया निर्माण किया उसका क्या हुआ अब क्या होगा । जिस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार कार्य नहीं है तो कार्यवाही करो पार्षदों व अधिकारी की संयुक्त कमेटी में जांच करवाएंगे। बिजली विभाग में अधिकारी ने कर्मचारियों की कमी बताई। राजस्व विभाग में नगरपालिका के कर्मचारी जो राजस्व विभाग ने ले रखे है उनको नगरपालिका भेजने की बात कही
जनसुनवाई में नगरपालिका पार्षद ने कहा की हनुमान मंदिर से पुलिस थाना तक खस्ताहाल सड़क से उठती धुल व आये दिन हो दुर्घटनाओ को लेकर कहा की सोशल मिडिया पर सड़क स्वीकृति की नगर में चर्चा है कब तक सड़क बनेगी और कानोड़ की जनता को राहत मिलेगी जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता ने जवाब दिया कि वित्तिय स्वीकृति के आने में कितना समय लगेगा यह नहीं बता पाऊंगा वित्तिय स्वीकृति आने के बाद एक माह का समयावधि और लगेगी।
पार्षदों ने कहा कि नगरपालिका के टेम्पो 6 माह से बंद है कचरा संग्रहण नहीं हो रहा है।
नगरपालिका में आमजन के काम नहीं हो रहे हैं अधिकारी नहीं है। नगर का विकास अवरूद्ध है अभी भी अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त हैं । इस दौरान अधिकारीयो व पार्षदों के बीच समस्या ओ को लेकर हंगामा हुआ तो भाजपा पार्षद दोलत राम भोई ने कहा की 5 तारीख तक व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं आमरण अनशन शुरू करुंगा। जिस पर सभी पार्षदों ने कहा कि हम भी साथ बैठेंगे जिस पर उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र गुस्सा हो गये और बोले धरना कल देना हो तो आज दो जनप्रतिनिधि को बोलो, जनप्रतिनिधि के वहां जाकर धरना दो । अधिशाषी अधिकारी में नहीं ला सकता बजट मे नहीं ला सकता इसके लिए सक्षम जनप्रतिनिधि से मिलो। कानोड़ नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी लाना चांद तारे तोड़ लाने के बराबर है जो में कुछ भी नहीं कर सकता हूं ।
पार्षदों ने कहा कि जलदाय विभाग ने पुरी रोड़ खोद दी जिस पर उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को कहा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करो पेनल्टी लगाओ मेरे सामने खड़ा क्यु नहीं किया। कल कार्यालय बुलाओ। । पार्षदों ने कहा कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांचें बाहर लिखी जा रही है सीबीसी मशीन एक माह से खराब है। डाक्टर के पद खाली है।नई मशीन के लिए एक माह पहले लेटर भेजा है ।सीएमएचओ से दुरभाष पर वार्तालाप की।
जनसुनवाई में नगरपालिका अधिकारीयों कि नियुक्ति व बजट के लिए उपखंड अधिकारी भीण्डर दारा जनप्रतिनिधि से मिलने की बात कहने पर सभी पार्षदों ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष कानोड़ अनुप कुमार श्रीमाली के निवास पहुंचे और नगर की समस्याओं के साथ की अधिकारी की नियुक्ति करवाने की बात कही।
इस दौरान भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डी बाई मीणा ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष को कहा की साहब भाजपा का बोर्ड है भाजपा की सरकार है और मैं कानोड़ का विकास नहीं करवा पा रही हु कानोड़ की जनता परेशान हैं। मुझे नहीं रहना नगरपालिका अध्यक्ष मुझे तुरंत हटा दो।इस पर मण्डल अध्यक्ष ने विधायक उदय लाल डांगी को फोन कर समस्या से अवगत कराया साथ भाजपा पार्षद दीपक प्रसाद शर्मा, दौलत राम भोई, मण्डल महामंत्री दिनेश जोशी से वार्ता करवाई । करीब एक घंटे तक नगरपालिका अध्यक्ष सहित नौ पार्षद मण्डल अध्यक्ष के निवास पर अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर बैठे जिस पर मण्डल अध्यक्ष कानोड़ अनुप कुमार श्रीमाली ने सभी को आश्वासन दिया कि नगर का विकास करवाना है जल्द ही विधायक से और वार्ता कर अधिकारी की नियुक्ति करवायेंगे।
भाजपा पार्षद लक्ष्मी लाल ओड भाजपा प्रदेश अधक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात करते हुए