मेवाड़ी खबर@भींडर*
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भींडर स्थित गुलाब सिंह शक्तावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल और बिस्किट वितरण किए गए साथ ही डोटासरा के लिए दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भींडर खेम राज मीणा , सुंदर लाल लिखमावत नगर अध्यक्ष , माधव लाल अहीर उदयपुर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष , गोपाल जाट यूथ अध्यक्ष , सलीम मोहम्मद पार्षद , गोपाल चौबीसा पार्षद , पूर्व सरपंच अमरचन्द सवना , मंडल अध्यक्ष भवर सिंह शक्तावत, , अम्बा लाल गगावत, बंशी लाल चौबीसा, युवा नेता युवराज सिंह शक्तावत आदि मौजूद रहे।
राजीव गाँधी पंचायती राज संघठन उदयपुर ग्रामीण की ओर वृक्षारोपण व केक काटा:_*
वही राजीव गाँधी पंचायती राज संघठन उदयपुर ग्रामीण की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर व केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया ।साथ ही उनके जन्मदिन पर राजीव गाँधी पंचायती राज संघटन की विचारधारा को घर घर पहुचाने का संकल्प लिया