कानोड़ में हुई कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बैठक

कानोड़।।नगर के बस स्टैंड स्थित दिलीप सिंह सौलकी के फार्म हाउस पर कानोड़ नगर व लूणदा मण्डल की संयुक्त बैठक वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।इस दौरान बैठक में कांग्रेस पार्टी में चल रही गतिविधियों एवं संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। इस दौरान आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। बैठक को पुर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, लुणदा मण्डल अध्यक्ष वालु लाल गायरी विजय प्रकाश पाटीदार, मनोज कोठारी, मनोज डूंगरवाल, किशन जाट, रतन जी धाकड़, सुशीला टेलर, अयूब खान सहित पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखें। इस दौरान बैठक में पीथलपुरा, सारगपुरा कानोड़, आकोला, लुणदा, अमरपुरा जागीर सहित कानोड़ नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement