
फोटो कैप्शन:दशा नरसिंहपुरा समाज के नोहरे में दूसरी बैठक हिन्दू नववर्ष 2082 धूमधाम से मनाने को लेकर हिंदू नववर्ष समारोह समिति को लेकर दूसरी बैठक का आयोजन

फोटो कैप्शन:_कानोड नगर पालिका क्षेत्र के जोशीला तालाब हनुमान मंदिर परिसर में नववर्ष स्वागत समारोह समिति की कार्य योजना बैठक का आयोजन
वहीं कानोड नगर पालिका क्षेत्र के जोशीला तालाब हनुमान मंदिर परिसर में नववर्ष स्वागत समारोह समिति की कार्य योजना बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता मनोज भणावत ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गजेंद्र कुमार ने बताया कि यह हिन्दू समाज का उत्सव है ओर इस उत्सव में हिन्दू समाज का प्रत्येक व्यक्ति भाग ले ओर उत्साह से नववर्ष का स्वागत करे। बैठक में तय हुआ कि नगर के प्रत्येक घर तक सम्पर्क करना ,निमन्त्रण देना ओर भगवा पताका लगाने का आग्रह करना । समिति के अध्यक्ष मनोज भणावत ने बताया कि नववर्ष पर आगामी 30 मार्च को प्रातःकाल 8.30 बजे माधव सागर गार्डन से विशाल वाहन रैली निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई पुनः माधव सागर गार्डन पहुंचेगी रैली में कानोड़ तहसील के सभी गांव से अपने-अपने वाहन से आएंगे। जहां रैली धर्म सभा में परिवर्तित होगी जिसे संत ज्ञानानंद जी महाराज सम्बोधित करते ओर राष्ट्रीय कवि राहुल बजरंगी वीर रस कविता का पाठ भी करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात नगर व आसपास के क्षेत्र के समस्त नागरिक सामुहिक भोजन प्रसाद लेगे।
भणावत ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें डा.हर्षवर्धन सिंह राव,मानमल मेहता,परशुराम सोनी,रतन लाल लक्ष्यकार को संरक्षक व गुलाब सोनी,भंवर लाल शर्मा ,केलाश पालेचा, रामेश्वर तंत्रकार को उपाध्यक्ष व राजेन्द्र व्यास, विकास चौधरी,अनूप श्रीमाली,भवानी सिंह चौहान सचिव मनोनीत किया गया। भणावत ने व्यवस्था के लिए विभिन्न टोलियो का भी निर्माण किया गया जिसमें प्रचार टोली ,साज सज्जा टोली ,भोजनालय टोली प्रमुख है। बैठक में तय हुआ कि उत्सव व रैली में भारतीय परंपरा वेश पहनकर आने का आग्रह किया जाएगा। घर-घर सम्पर्क के लिए प्रत्येक 100 परिवार पर एक सम्पर्क टोली बनाई जाएगी जो 21 मार्च से 24 मार्च तक सम्पर्क करेगी। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए पूरे नगर को सजाया जाएगा।