भारत विकास परिषद शाखा भींडर की तरफ से “एक पौधा- माता के नाम” अभियान के अंतर्गत 51 पौधे लगाए

भींडर । पीएम श्री महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय-भींडर के परिसर में भारत विकास परिषद शाखा भींडर की तरफ से “एक पौधा- माता के नाम” अभियान के अंतर्गत 51 पौधे और मय ट्री गार्ड आज लगाने की शुरुआत की गयी और 51 पौधे औरट्री गार्ड और भी लगाए जाएंगे| अधिकारी रमेश चन्द्र बाहेड़िया ने इस अवसर पर विद्यालय के 250 विद्यार्थियों को एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया और पोधों के गुणो और उपयोगिता को बहुत ही शानदार तरीके से अपने वक्तव्य को प्रदान कियाएवम भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की सराहना की| इन्द्र लाल फांदोत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए “एक पौधा- माता के नाम” अभियान के लिए अधिकतम प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी सभी के सहयोग से अधिकतम पौधारोपन अभियान के लिए जन सहयोग और जन आंदोलन की प्रेरणा को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों और सदस्यों का आव्हान किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश चंद्र बाहेड़िया उप खण्ड अधिकारी , विशिष्ठ अतिथि हरि सिंह सोनिगरा प्रधान पंचायत समिति भींडर , पुनाराम राम गुर्जर पुलिस निरीक्षक थाना भींडर, इन्द्र लाल फांदोत प्रांतिय प्रकल्प प्रभारी, सुशील कुमार जैन एडवोकेट, दयाल वेणावत वृक्षारोपण सह प्रभारी, राजमल सुरावत कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह चौहान मुक्तिधाम प्रभारी, मधुसूदन चौबीसा चिकित्सा सह प्रभारी, रामपाल सोनी सदस्य, अशोक कुमार जोशी प्रिंसीपल आदि नेअभियान को सहयोग प्रदान किया | समारोह का संयोजन स्थानीय विद्यालय के दिनेश प्रकाश शर्मा, व्याख्याता और सदस्य भारत विकास परिषद ने किया|