भारत विकास परिषद
गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम वेजरडा में हुआ आयोजित
वल्लभनगर मेवाड़ी,खबर।भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वेजरडा में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अक्षय कुमार दतोनीया ने की मुख्य अतिथि इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी , दिवस पति आमेटा अध्यक्ष, ,राजमल सुरावत कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश धर्मावत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी,दयाल वेनावत वृक्षारोपण सह प्रभारी , मधुसुदन चौबीसा चिकित्सालय प्रभारी एवं मोहन लाल रावत एसएमसी सदस्य थे शुरू में दीप प्रज्वलित किया, प्रांरम्भ में वन्दे मातरम् अन्तिम में सामूहिक राष्ट्र गान गाया श्रेष्ठ गुरु शशिकांत आमेटा,पुरम चन्द एवं श्रेष्ठ छात्र सुश्री तारा रावत कक्षा आठवीं एवं रमेश रावत कक्षा आठवीं को तिलक, ओपरणा, प्रशस्ति पत्र,श्री फल ,स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया विद्यालय के सभी 9 गुरुओं को श्री फल, तिलक, ओपरणा पहना कर सभी 144छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, प्रधानाचार्य ने परिषद के दायित्वधारियों का एवं अतिथियों का ओपरणा पहना कर स्वागत किया एवं परिषद के द्वारा अच्छे एवं संस्कारित कार्यों की सराहना की मुख्य अतिथि फान्दोत ने बालक बालिकाओं को प्रातः काल जल्दी उठने की सलाह दी। अध्यक्ष आमेटा एवम,गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन प्रभारी धर्मावत, ने विद्यालय के छात्रों को अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आव्हान किया एवं परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी आभार व्यक्त प्रभारी ओम प्रकाश धर्मावत ने किया