
राउंड-द-क्लॉक हो सफाई
जिला कलक्टर ने मेले के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आगमन से सफाई व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसके लिए उन्होंने विकास अधिकारी हितेष जोशी को पंचायत समिति से अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने तथा नगर निगम उदयपुर से नियुक्त कार्मिकों के साथ मिलकर राउण्ड-द-क्लॉक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कैलाशपुरी सरपंच नारायणलाल गमेती को कचरा उठाने के लिए आवश्यक वाहन व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।

किसी के प्रभाव में नहीं आएं, जो सही लगे वह करें
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि लगभग दो लाख दर्शनार्थियां के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाकचौबंद रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जो सही लगे वह करें, किसी के प्रभाव में आने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन, एक बात का ध्यान रखा जाए कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी नहीं हो।

400 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
जिला कलक्टर ने महाशिवरात्रि के दौरान मेले में आमजन व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए नियुक्ति किए जाने वाले जाप्ते की जानकारी दी। उपाधीक्षक कैलाशचंद्र तथा थानाधिकारी रविन्द्र ने अवगत कराया कि अलग-अलग पारियों में 400 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।
पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
जिला कलक्टर ने सीसीटीवी कैमरों की अवस्थिति के बारे में फीडबैक लिया। इसमें सामने आया कि मुख्य मंदिर तथा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने कैमरे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की कतारें मंगलवार रात से ही लगनी शुरू हो जाएंगी। मंदिर में दर्शन बुधवार तड़के खुलेंगे। ऐसे में रात भर लोग कतारबद्ध रहेंगे। ऐसे में व्यवस्थाएं बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी को पूरे बेरिकेटिंग मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।
advertisement




