मेवाड़ीखबर@उदयपुर। राजस्थान दिवस समारोह प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर इस बार राजस्थान दिवस पर एक सप्ताह तक विविध आयोजन होंगे। कार्यक्रमों का आगाज 25 मार्च को महिला सम्मेलन के साथ होगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि राजस्थान दिवस प्रदेशवासियों के लिए गौरव की अनुभूति का दिन है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस दिवस को यादगार बनाया जाए तथा आमजन की भी इसमें सहभागिता रहे। इसलिए एक सप्ताह तक प्रतिदिन राज्य एवं जिला स्तर पर विभिन्न आयोजन होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों को पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित करने तथा सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रमों में लाभार्थियों की सहभागिता, विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण आदि सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला सम्मेलन से होगी शुरुआत राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को अपराह्न 3 से 5 बजे तक महिला सम्मेलन के साथ होगा। राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन बाड़मेर में होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाग लेंगे तथा चयनित जिलों के चिन्हित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी किया जाएगा। उदयपुर में महिला दिवस का जिला स्तरीय आयोजन सुखाड़िया रंगमंच पर होगा। 26 मार्च को किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन बीकानेर में, 27 को भरतपुर में राज्य स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह, 28 को राज्य स्तरीय सुषासन समारोह भीलवाड़ा में, 29 को राज्य स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव कोटा में होगा। प्रतिदिन जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होंगे। 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 31 को जयपुर में निवेश उत्सव होगा।