सांवलिया सेठ मंडफिया
कल होगा श्री सांवलियाजी मंदिर की भोजनशाला का शुभारंभ
सांवलियाजी।मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ की नई भोजनशाला का कल भव्य शुभारंभ किया जाएगा। नायब तहसीलदार व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा संचालित नई भोजनशाला का कल गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया जाएगा। भोजनशाला के शुभारंभ के तहत कल गुरुवार सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया जाएगा। भोजनशाला के शुभारंभ के कार्यक्रम में मंदिर मंडल बोर्ड के पदाधिकारी, मंदिर मंडल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस भोजनशाला के संचालन के लिए मंदिर मंडल के द्वारा जोधपुर के किसान केटरिंग को काम दिया है। केटरिंग के मेनेजर राहुल सिंह तोमर ने बताया कि इस भोजनशाला में 1500 लोगों के एक साथ बैठकर भोजन करवाने की व्यवस्था रहेगी। मंदिर मंडल के द्वारा इस भोजनशाला में भोजन करवाने के लिए प्रति व्यक्ति 60 रुपए व 15 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए 30 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। श्री सांवलिया सेठ की इस नई भोजनशाला में दाल, दो सब्जी, चावल, चपाती, एक मिठाई, छाछ, पापड़ तथा सलाद भोजन में दिया जाएगा। मंदिर मंडल के द्वारा निर्धारित राशि में भरपेट भोजन करवाया जाएगा। जिसमें मिठाई, छाछ, पापड़ तथा सलाद एक बार ही दिया जाएगा। इस नई भोजशाला में भोजन करने वाले लोगों को स्वयं उठकर भोजन लेकर भोजन करना होगा। मंदिर मंडल तथा संवेदक फर्म के द्वारा भोजनशाला शुभारंभ को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।