सांवलिया सेठ मंडफिया
सांवलिया जी सेठ के भंडार से निकले 8 करोड़ रुपए*
मंडफिया।* मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार का भंडार रविवार चतुर्दशी को मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर एवं भदेसर उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में खोला गया। लेकिन यात्रियों की अधिक भीड़ होने से भंडार गिनती नहीं हो सकी। खोले गए भंडार की राशि सुरक्षित मंदिर के तलघर में रख दी गई थी। उसके बाद अगले दिन अमावस्या होने के कारण भी गिनती नहीं हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि मंदिर के तलघर में रखी राशि को मंगलवार को बाहर निकाल कर गणना की गई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि मंगलवार को भंडार गिनती से 08 करोड़ रुपए नगद प्राप्त हुए। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य भेरूलाल सोनी, संजय कुमार मंडोवरा, अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, भादसोड़ा सरपंच एवं मंदिर बोर्ड सदस्य शंभू लाल सुथार, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, लेहरी लाल गाडरी सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।