सांवलिया सेठ मंडफिया
*श्री सांवलिया जी सेठ के फूलडोल महोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब*
मेवाड़ी खबर@उदयपुर।* मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में फूलडोल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फूलडोल महोत्सव की व्यवस्था अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम के दिशा निर्देश में की गई। होली पर्व के दूसरे दिन धूलंडी पर्व पर आयोजित फूलडोल महोत्सव पर भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के संग हजारों भक्तों ने होली का फाग खेला। फूलडोल महोत्सव पर दोपहर 12 बजे भगवान बाल गोपाल को बैवाण में विराजित कर मंदिर परिसर से विशाल बैवाण यात्रा निकाली गई। विशाल बैवाण यात्रा में भक्तजन भगवान के चंवर ढुलाते, गुलाल – अबीर व गुलाब के फूलों की वर्षा करते हुए एवं बैंड बाजे की मधुर धुनों पर नाचते – गाते हुए चल रहे थे। बैवाण यात्रा मंडफिया कस्बे के निर्धारित मार्गो से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह बैवाण यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। इस मौके पर बैवाण यात्रा की सड़कें रंग बिरंगी गुलाल से तर-बतर हो गई। सर्वत्र वातावरण कृष्ण भक्ति में ओत-प्रोत हो गया। बैवाण यात्रा सांय 5 बजे पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। इधर सांवलिया जी मंदिर में रात्रि को भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को फीकी-मिठ्ठी पकौड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
*