भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के डेढ़ माह में कुल पांच चरणों में पूरी हुई भंडार की गणना

मेवाड़ी खबर@डेस्क टीम@ मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया जी के दरबार में गत 14 मार्च होली पर्व पर खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती पांच चरणों में संपन्न हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया गुरुवार देर शाम को संपन्न हुई पांचवें चरण की गिनती से 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रूपए की नगद प्राप्ति हुई। इससे पूर्व चार चरणों में हुई भंडार गिनती से 22 करोड़ 15 हजार रूपए नगद प्राप्त हुई थे। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि पांचो चरणों की गिनती को मिलाकर भंडार से 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए नगद प्राप्त हुए। टेलर ने बताया कि भंडार से निकले सोने चांदी एवं मंदिर कार्यालय में जमा सोने चांदी का तोल भी किया गया, जिसमें भंडार से 350 ग्राम सोना व 67 किलो 150 ग्राम चांदी प्राप्त हुई एवं मंदिर कार्यालय से 783 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना एवं 68 किलो 152 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से मनी ऑर्डर, ऑनलाइन एवं स्वयं मंदिर कार्यालय में उपस्थित होकर 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रूपए भेंट जमा किए। भगवान श्री सांवरिया जी सेठ के डेढ़ माह में भंडार एवं मंदिर कार्यालय से 29 करोड़ 09 लाख 62 हजार 700 रुपए एवं 1 किलो 133 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना एवं 135 किलो 302 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, लेहरी लाल गाडरी, भेरू गिरी गोस्वामी, कालू लाल तेली, बिहारी लाल गुर्जर, दीपक तिवारी, जितेन्द्र त्रिपाठी सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।