भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के एक माह के भंडार व भेंट कक्ष से 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार रुपए की कुल राशि साथ ही 1 किलो 74 ग्राम सोना व 95 किलो 467 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई*

मेवाड़ी खबर@उदयपुर। भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दरबार में गत 26 अप्रैल को खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम के दिशा निर्देश में संपन्न हुई। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया गुरुवार शाम को संपन्न हुई पांचवें चरण की गिनती से 40 लाख 58 हजार 761 रूपए की नगद प्राप्ति हुई। इससे पूर्व चार चरणों में हुई भंडार गिनती से 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपए नगद प्राप्त हुए थे। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि इसके अलावा मंदिर कार्यालय में विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से ऑनलाइन व मनी ऑर्डर भेजकर एवं स्वयं उपस्थित होकर 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 938 रूपए भेंट स्वरूप जमा किए। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि पांचों चरणों की गिनती को मिलाकर भंडार से 22 करोड़ 06 लाख 08 हजार 761 रुपए नगद एवं मंदिर कार्यालय में 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 938 रुपए भेंट जमा हुए हैं। इन सब को मिलाकर भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के एक माह में 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रूपए की कुल आमद हुई। टेलर ने बताया कि भंडार से निकले सोने चांदी एवं मंदिर कार्यालय में जमा सोने चांदी का तोल भी किया गया, जिसमें भंडार से 987 ग्राम सोना व 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई एवं मंदिर कार्यालय से 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना एवं 46 किलो 137 ग्राम 05 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, संपदा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, लेहरी लाल गाडरी, जितेन्द्र त्रिपाठी सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।