भाजपा सरकार में विकास के कामों में नहीं आएगी कोई कमी – सांसद जोशी

वल्लभनगर।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें राजस्व अपीलीय प्राधिकरण शिविर न्यायालय वल्लभनगर का लोकार्पण, वाना से खेड़ली 3 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास (जिसकी लागत 1 करोड़ 50 लाख रुपए), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपा खेड़ा में विज्ञान प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तकालय कक्षा कक्षों का शिलान्यास (जिसकी लागत 33 .43 लाख रुपए) व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संग्रामपुरा, ग्राम पंचायत अमरपुरा जागीर में कक्षा कक्ष एवं लाइब्रेरी विज्ञान लेब का शिलान्यास (जिसकी लागत 61.26 लाल रूपए) कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी रहे, वही अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक उदयलाल डांगी ने की। वल्लभनगर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास के कामों में कोई कमी नहीं आएगी, जनता के हर कार्य को प्रमुखता से करवाया जाएगा, अभी सरकार की कई योजनाएं जनता के हित में आनी बाकी है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही,वही वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है सरकार से जो मांगेंगे वो मिलेगा, अभी वल्लभनगर विधानसभा में कई विकास के बड़े कार्य होने हैं साथ ही विधायक डांगी ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार में विकास के कामों में कोई कमी नहीं रहेगी। जनता के हर कार्य को प्रमुखता से करवाया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट लक्ष्मी लाल मेनारिया किसान मोर्चा शांतिलाल मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख धनराज अहीर विजय लाल मेनारिया पुष्कर जोशी मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली मंडल अध्यक्ष,महामंत्री कानोड़ दिनेश जोशी ,भंवरलाल रावत रोशन मेहता उप प्रधान मनोहर मीणा जिला परिषद गिरधारी जी सोनी खूबी लाल मीणा जिला परिषद फेपा बाई जिला परिषद कालूला लोहार पूर्व मंडल अध्यक्ष पटेल एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।