भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी:-सांसद जोशी

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर वल्लभनगर नगर पालिका क्षेत्र के उदा खेड़ा से एन.एच.-162 ई तक वाया PWD डाक बंगला वल्लभनगर तक 2 करोड़ 27 लाख रूपए कि लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास बुधवार को हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी रहे,वही अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी, हर विकास कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा, साथ कहा कि जो रेलवे का कार्य कांग्रेस सरकार नहीं करवा पाई, वह भाजपा सरकार ने करवाया है।

वहीं क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में हर उस विकास के कार्य को कराया जाएगा, जिसकी जनता को काफी वर्षों से जरूरत है, साथ कहा कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने कई विकास कार्यों को लेकर सांसद जोशी व विधायक डांगी को अवगत कराया ,तो सांसद जोशी व विधायक डांगी ने भी भरोसा दिलाया कि हर उस विकास कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। इस दौरान उदयपुर देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ,जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, किसान मोर्चा से धनराज अहीर, लक्ष्मी लाल मेनारिया, वल्लभनगर उप प्रधान रोशन मेहता , पूर्व उप प्रधान भिंडर कमलेश पोखरण , वल्लभनगर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी , जिला परिषद सदस्य खूबी रावत, पंचायत समिति सदस्य प्रेमी देवी, मंडल संयोजक बाबूलाल डांगी ,पूर्व सरपंच भंवरलाल रावत ,बाठेडा सरपंच धर्मराज मियावत ,मंडल महामंत्री कमलेश शर्मा ,पप्पू लाल गुर्जर मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह मेघराज सोनी नारायण सिंह शक्तावत नवल राम डांगी देवेंद्र सिंह , भींडर पूर्व पालिकाध्यक्ष गोवर्धन लाल भोई , पूर्व पार्षद हितेश व्यास, अली असगर, पूरण डांगी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

advertisement