भींडर उपखण्ड के 10 वी बोर्ड के 90% से अधिक प्रतिशत लाने वाले 25 छात्र छात्राओं का किया सम्मान समारोह किया आयोजित

भींडर मेवाड़ी ,खबर।भारत विकास परिषद शाखा भींडर की ओर से बुधवार को पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भींडर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवम प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । सचिव बाल मुकुंद मन्दावत ने बताया की समारोह की अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय महासचिव गिरिश सोमपुरा मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधानसभा भाजपा संयोजक भंवर लाल भट्ट अति विशिष्ठ अति विशिष्ठ अतिथि पुलिस निरीक्षक भींडर पूना राम गुर्जर ,समाज सेवी राजमल पचौरी, समाजसेवी सनत कुमार बोहरा,समाज सेवी एवम पूर्व पार्षद गौरव भोपावत उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सुशील जैन एडवोकेट, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत,प्रिसिपल अशोक कुमार जोशी पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल मेनारिया , विधायक निजी सहायक हेमंत चौबिसा, संरक्षक मीठा लाल फान्दोत, नुरूदिन बोहरा,सागवाड़ा शाखा सचिव राजेन्द्र शुक्ल भींडर शाखा अध्यक्ष दिवस पति आमेटा,सचिव बाल मुकुंद मंदावत ,कोषाध्यक्ष राज मल सुरावत, विधायक प्रतिनिधि हीरा लाल पंड्या,मुरली मनोहर तिवारी,कृष्ण गोपाल मूंदडा थे भींडर उपखण्ड के कक्षा 10 वी बोर्ड के 90% से अधिक प्रतिशत लाने वाले 25 छात्र छात्राओं को मेमोंटो, ऊपरना, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में 4 विद्यालय के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विद्या निकेतन विद्यालय भींडर एवम भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर के प्रतिभागी प्रथम रहे , पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रतिभागी द्वितीय रहे मुख्य अतिथि भंवर भट्ट ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा भींडर बहुत सुन्दर सेवा कार्य कर रही है जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व हे छात्र छात्राओं को संस्कार ग्रहण कर आगे बढ़ने का आव्हान किया प्रांतीय महा सचिव सोमपुरा ने भारत विकास परिषद समग्र राष्ट्र निर्माण के कार्य कर रही हैं छात्र छात्राओं को देश हित के लिए समर्पण भाव से आगे बढ़ने का आव्हान किया एवम भींडर शाखा के सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की पुलिस निरीक्षक गुर्जर ने छात्र छात्राओं को गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डाला प्रकल्प प्रभारी फान्दोत , अध्यक्ष आमेटा,उपाध्यक्ष सुशील जैन एडवोकेट, संरक्षक फान्दोत,प्राचार्य अशोक कुमार जोशी एवम प्रभारी किशन लाल यादव ने आभार व्यक्त किया सभी अतिथियों का मोठडा ,तिलक ,मेमोन्टो, शॉल, ऊपरना एवम अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर परिषद के सम्मनित सदस्य भागवती लाल पंड्या,किशन लाल चौबीसा,उदय प्रकाश आमेटा, दयाल चौबीसा ,पुरूषोतम लाल चौबीसा, मधुसुदन चौबीसा, महावीर प्रसाद कंठालिया, कलावती चौबीसा एडवोकेट,तिलक व्यास, राजेश्वर चौबीसा, अम्बा लाल सावन चौबीसा, तफज्जुल हुसैन बोहरा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे