मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर।
18 नवंबर से होने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारता भींडर में होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय रिंग सिंगल एवंम डबल और खो -खो छात्र- छात्रा वर्ग की खेल खुद प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ । बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाटीदार ने की। इस अवसर पर प्रतिनियुक्त समस्त शारीरिक शिक्षकों व अध्यापकों ने भाग लिया और खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। उक्त जानकारी शारीरिक शिक्षिका।चन्दा मेनारिया ने दी