
चौबीसा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के साथ साथ अपनी राजकीय सेवा के समय पश्चात मरीज़ों के निशुल्क इलाज़ के लिए भी जाने जाते है,जो मरीज़ की निशुल्क सेवा के साथ साथ मरीज़ के घर पर जाने पर पानी भी नही पीते है

समय समय पर नशामुक्ति और कन्याभ्रूण हत्या रुकवाने की शपथ दिलाने वाले चौबीसा 16 विद्यालयों के लगभग 6500 बच्चो को नशामुक्ति और लगभग 2500 छात्र छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलवा चुके है,इस से पूर्व भीण्डर चिकित्सालय की टेलीमेडिसिन सेवा में कार्य करते हुए भीण्डर चिकित्सालय को पूरे राजस्थान में 2 बार प्रथम स्थान दिलवा चुके है,अपनी इन उपलब्धियो का श्रेय श्री पंकज कुमार चौबिसा अपने माता पिता,परिवार जनों, गुरुजनों,अपने सहयोगियों के साथ साथ अपने सहकर्मियों और मित्रो को देते है।।
advertisement



