चौबीसा जिला चिकित्सालय भींडर के नर्सिंग अधीक्षक

मेवाड़ी खबर@भींडर श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय जिला चिकित्सालय के सीनियर नर्सिंग ऑफीसर श्री पंकज कुमार चौबीसा को कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक नियुक्त किया गया है,ये उपलब्धि पाने वाले चौबीसा राजस्थान के सबसे युवा नर्सिंग अधीक्षक होंगे साथ ही उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र की एकमात्र नियुक्ति होने से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की योजक कड़ी साबित होंगे, चौबीसा पूर्व में कई बार कई पुरुस्कारों से सम्मानित हो चुके है जिसमे प्रमुख नर्सेज दिवस 12 मई 2017 को जिला स्तरीय पुरुस्कार,2018 में विशिष्ठ नर्सेज सेवा सम्मान ,जून 2022 में भीण्डर मित्र मंडल द्वारा उदयपुर में उत्कृष्ट सेवा सम्मान साथ ही इसी वर्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के हाथों नर्सेज रत्न 2025 से सम्मानित हो चुके है,

चौबीसा कई सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के साथ साथ अपनी राजकीय सेवा के समय पश्चात मरीज़ों के निशुल्क इलाज़ के लिए भी जाने जाते है,जो मरीज़ की निशुल्क सेवा के साथ साथ मरीज़ के घर पर जाने पर पानी भी नही पीते है

समय समय पर नशामुक्ति और कन्याभ्रूण हत्या रुकवाने की शपथ दिलाने वाले चौबीसा 16 विद्यालयों के लगभग 6500 बच्चो को नशामुक्ति और लगभग 2500 छात्र छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलवा चुके है,इस से पूर्व भीण्डर चिकित्सालय की टेलीमेडिसिन सेवा में कार्य करते हुए भीण्डर चिकित्सालय को पूरे राजस्थान में 2 बार प्रथम स्थान दिलवा चुके है,अपनी इन उपलब्धियो का श्रेय श्री पंकज कुमार चौबिसा अपने माता पिता,परिवार जनों, गुरुजनों,अपने सहयोगियों के साथ साथ अपने सहकर्मियों और मित्रो को देते है।।

advertisement