Bhinder hospital
भींडर सामान्य चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड के नवीनीकरण का लोकार्पण रविवार को
भींडर। भारत विकास परिषद् शाखा भींडर के तत्वाधान में आईसीयू वार्ड नवीनीकरण का लोकार्पण रविवार को होगा । भारत विकास परिषद के सचिव बाल मुकुंद मंदावत ने बताया कि भारत विकास परिषद् शाखा भींडर के तत्वाधान में आईसीयू वार्ड नवीनीकरण का लोकार्पण साबेरा बोहरा धर्म पत्नी स्वर्गीय वैद्य सुजाऊदीन बोहरा की पूण्य स्मृति में श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय भींडर में किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी अध्यक्षता डॉ.संकेत जैन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भींडर , विशिष्ट अतिथि गिरीश पानेरी प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान दक्षिण प्रान्त , नुरूदीन बोहरा समाज सेवी ,इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी होंगे।