भींडर हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड के दूसरी बार होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम पर विवाद, नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम को निरस्त करवाने की मांग

भींडर। नगर के गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय में भारत विकास परिषद के सानिध्य में विधायक उदयलाल डांगी द्वारा रविवार को होने वाले आईसीयू वार्ड (नवीनीकरण) के लोकार्पण कार्यक्रम में उद्घाटन से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। मामले में नगर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षदों के द्वारा इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बीसीएमओ भींडर संकेत जैन को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया है जिसमें बताया गया है कि हॉस्पिटल में बने आईसीयू वार्ड का उद्‌घाटन पूर्व में दिनांक 11.05.2023 को पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा हो चुका है। तथा उसके पश्चात कोई नवीनीकरण कार्य नहीं हुआ है। भारत विकास परिषद द्वारा वर्तमान विधायक को अन्धेरे में रखा जा रहा है।

यह है मामला:- दरसअल भारत विकास परिषद द्वारा आईसीयू वार्ड में नवीनीकरण का कार्य पूर्व में एक भामाशाह की सहमति द्वारा करवाया गया था। लेकिन भामाशाह द्वारा उद्घाटन पट्टिका पर तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत का नाम लगवाने की मांग पर भारत विकास परिषद राजी नहीं हुआ। इससे भामाशाह ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद एक कार्यक्रम में तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत द्वारा इस वार्ड का उद्घाटन कर दिया गया। अब भारत विकास परिषद द्वारा नवीनीकरण के कार्य पर जो पैसे खर्च हुए उसके लिए दूसरे भामाशाह को तैयार किया गया एवं परिषद द्वारा अब वापस उस भामाशाह के नाम की पट्टिका तैयार करवाकर उद्धघाटन करवाया जा रहा है

इनका कहना

आईसीयू वार्ड का उद्घाटन पहले हो चुका हैउसके बाद एक रुपए का भी नवीनीकरण नहीं हुआ है। वार्ड से कचरा भी एक दो दिन पहले निकाला है।
:- सुंदरलाल लिखमावत, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी,भींडर।

यह वार्ड पहले भंगार था। इसमें भारत विकास परिषद द्वारा दानदाताओं की मदद से इसमें परदे, पेंट, पंखे इत्यादि लगभग 50-60 हज़ार के कार्य करवाए थे। लेकिन इसका उद्घाटन नही हो पाया था। इसके लिए हमारे द्वारा भामाशाह के नाम की पट्टिका लगाकर अब उद्घाटन करवाया जा रहा है।
:- इंद्रलाल फांदोत, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, भाविप