CRIME, LOCAL NEWS
खरसाण में चोरों ने मंदिरों के ताले तोड़े, भेटपात्र से हजारों की नकदी उड़ाई
खरसाण।खरसाण में बीती रात को चोरों ने जमकर धमाल मचाई है चोरों ने मंदिरों को निशाना बना कर भेटपात्र से हजारों की नकदी चुरा कर ले गए है। चोरों ने रात को दो बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया है , चोरों ने होली चौक स्थित हनुमानजी मंदिर, धर्मराज मंदिर, का भेटपात्र तोड़कर करीब 25 हजार रुपए चुराकर ले गए, वही लक्ष्मीनारायण मंदिर का भेटपात्र का ताला नहीं टूटने से भेटपात्र के रुपए बच गए। वही चोरों ने मुख्य सड़क स्थित भेरुनाथ मंदिर का भेटपात्र का ताला तोड़कर वहा से भी हजारों की नकदी चुराकर कर ले गए, सुबह जैसे ही ग्रामीण मंदिर भगवान के दर्शन करने पहुंचे तो वारदात की जानकारी मिली और सेकडो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, और पुलिस को सूचना दी, सीसीटीवी में दिखे चोर. खरसाण गांव में मुख्य सड़क पर स्थित भेरुनाथ मंदिर पर चोरी करने वाला पास के मकान में लगे सीसीटीवी में दिखा , की रात को करीब पौने दो बजे एक व्यक्ति खेरोदा की तरफ से बाइक पर आया और भेरुनाथ मंदिर में गया और भंडार से चोरी करके चला गया , वही रात को को दो बजे पुरानी पंचायत के पास में मकान में लगे सीसीटीवी में एक व्यक्ति बाइक पर घूमता हुआ दिखा, सुबह घटना पर पुलिस पहुंची मौका मुआयना किया गया।