Education
वाणियातलाई विद्यालय के विद्यार्थियों ने किए त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन, जयसमंद झील में की नाव से सैर
भींडर । निकटवर्ती रा उ मा वि वाणियातलाई के शिक्षकों द्वारा विद्यालय के सभी छात्र/ छात्राओं को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी सुरेश नागोरी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र/ छात्राएं ग्रामीण परिवेश के साथ ही आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है। लेकिन बच्चों में भ्रमण के लिए काफ़ी उत्सुकता थी। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पहल करते हुए सहयोग किया एवं बच्चों को प्रतिवर्ष एक दिवसीय भ्रमण कराने का निर्णय किया। इसी के तहत बच्चों को बस के माध्यम से त्रिपुरा सुंदरी बांसवाड़ा, बेणेश्वर धाम डुंगरपुर, जयसमंद झील का भ्रमण करवाया गया जिससे बच्चे के चेहरे खिल गए। इस दौरान बच्चों को शिक्षकों के द्वारा इन स्थानों के ऐतिहासिक एवं भौगोलिक महत्व से भी परिचित करवाया गया। बच्चों ने जयसमंद झील में नाव में बैठकर सैर भी की जिससे सभी बच्चे रोमांचित हो उठे। भ्रमण के दौरान बच्चों के खाने पीने की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान शिक्षक सुरेश चौबीसा, लियाकत अली, पंकज कुंतल, पूर्णाराम चांडी, प्रमोद बैरवा, राम लाल भाटी,सुरेंद्र मंदावत, अनुप्रिया व्यास, वर्दी शंकर व्यास, दीपिका सोनी आदि भी साथ रहे।