Education
सीबीईईओ ने किया पांचवीं बोर्ड व आरकेएसएमबीके परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
लसाडिया उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांचवीं बोर्ड व आरकेएसएमबीके परीक्षा का सीबीईईओ फुलचंद मीणा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में आरकेएसएमबीके परीक्षा आयोजित हो रही थी। निरीक्षण व पांचवीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवालो से अध्यापकों से जानकारी ली ।
परीक्षा बैठक व्यवस्था को लेकर असन्तोष व्यक्त किया। व तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं से संबंधित वर्कशीट मंगवाकर जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर केन्द्राधीक्षक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।