विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय भीण्डर मे वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

भीण्डर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक एवं उपरना पहना किया गया। कार्यक्रम में भैया बहनों ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, योग, शारीरिक, शिशु वाटिका गीत ,कविता, चौपाइयां आदि प्रस्तुत किए गए ।साथ ही परीक्षा परिणाम की घोषणा भी अतिथियों द्वारा की गई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वालों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा वर्ष भर की प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ जिसमें सांस्कृतिक, बौद्धिक, शारीरिक, अनुशासन, अधिकतम उपस्थिति, सेवा कार्य आदि के क्षेत्र में भी भैया बहनों एवं आचार्य, आचार्याओ का भी सम्मान किया गया। प्रतिवेदन प्रधानाचार्य इंद्र लाल चौबीसा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक दिवस पति आमेटा ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मीठालाल जैन थे। मुख्य वक्ता विद्यालय सचिव मदन लाल चौबीसा थे। विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र वया, दिनेश कुमार सोनी, इंद्रलाल फान्दोत, मांगीलाल सालवी, हीरालाल पण्ड्या, गोपाल लाल टेलर , तिलक व्यास, गोपी कृष्ण आमेटा, सुजान मल जी सामोता, मती इंदू बाला चौबीसा थे।अतिथियों का स्वागत ललित प्रकाश चौबीसा, राजेश पण्ड्या, अर्जुन सिंह सौरंगदेवोत ने किया एवं मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि विद्या भारती आज की मूल आवश्यकता है, शिक्षा के साथ संस्कार, राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक क्षेत्र में योग्य एवं इमानदार व्यक्तित्व का निर्माण ऐसे विद्यालय से ही होते हैं। कार्यक्रम में समस्त अभिभावक , गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति छात्र-छात्राएं एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कला आमेटा व उर्मिला चौबीसा ने किया तथा आभार व्यक्त विद्या टीलावत ने किया