advertisement
Education
भैरव स्कूल के 10 विद्यार्थियों को मिला पीसी टेबलेट
मेवाड़ी खबर@भींडर।
राज्य सरकार द्वारा पीसी टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत भैरव रा.उ.मा. विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2024 में अपने वर्ग में सर्वाधिक अंक अर्जित किये जिसमे विद्यालय के 10 विद्यार्थी शामिल है जो भीण्डर ब्लॉक में सर्वाधिक संख्या है इस वितरण समारोह में अध्यक्ष विद्यालय पंकज चौबीसा, एवं पार्षद सुरेश कंठालिया एवं एसएमएडीसी सदस्य किशन लाल चौबीसा, प्रकाश वया, मुरलीधर चौबीसा भोजावत अतिथि थे कार्यक्रम का संचालन लोकेश कुमार दायमा के द्वारा किया गया एवं विद्यालय के भूपेंद्र प्रसाद उपाध्याय व चन्द्रभान ने अपने विचार रखे तथा छात्र–छात्राओं को शुभकामनाये दी।