भींडर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में धूमधाम के साथ मनाया रंग तेरस का पर्व

भींडर उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया रंगतेरस का पर्व। इस अवसर पर ग्रमीणों द्वारा गेर नृत्य खेला गया खूब गुलाल उड़ाई गई।भींडर नगर के धारता रोड स्थित प्रसिद्ध देवालय पिपलिया बावजी स्थानक पर फागोत्सव धूम धाम के के साथ मनाया । पिपलिया श्याम राठौड़ बावजी की आरती शुरू हुई उसके बाद बावजी राज को भक्तो ने ग़ुलाल लागाई उसके बाद गादी आशीर्वाद हुआ देवालय को विद्युत रोशनी से सजाया गया व भक्त बेंड बाजे की धुन पे खूब नाचे सैकडो श्रदालू मौजूद रहे।