Festival
भींडर में महावीर जयंती पर निकलेगी विशाल वाहन रैली,पोस्टर का हुआ विमोचन
भींडर।भगवान महावीर जंयती के जन्मकल्याणक के पावन पर्व पर जिसमे 20 अप्रैल शनिवार को सांय 5 बजे ध्यान डूंगरी अतिशय क्षेत्र पर विशाल वाहन रेली निकाली जाएगी । इसी को लेकर विशाल वाहन रेली के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमे अहिंसा जय घोष के मीडिया प्रभारी रजत जैन ने बताया की समाज के राजकुमार वया,मुकेश मेहता,मनीष दक,दिलीप कोठारी,प्रकाश धर्मावत,बाबु लाल धर्मावत, अमन फ़ादोत रजत कंठालिया,चिन्मय कंठालिया,सुजल वक्तावत आदि सदस्य उपस्थित थे ।