Festival
खेरोदा में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव ,निकाली शोभायात्रा
खेरोदा। खेरोदा कस्बे में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शमशान घाट स्थित वीर हनुमान मंदिर पर फूलो सहित रंग बिरंगी लाईट डेकोरेशन झंडे अन्य भव्य सजावट की गई। इस दौरान हमुमान मित्र मंडल एवम समस्त ग्रामीणों द्वारा सुबह से ही मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए जिसमे हनुमान जी की महाआरती,विशेष श्रृंगार,सुंदरकांड पाठ का किया गया। वही हनुमान मंदिर की ध्वजा भी बदली गई। उसके बाद में शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे भगवा वस्त्र पहने हुए युवा व युवतियां डीजे साउंड की धुन पर धिनक रहे थे। शोभायात्रा में युवकों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया। जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जलपान गृह भी दिया गया।