Festival
आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव 10 मई को लेकर विप्र समाजजन की हुई बैठक
वल्लभनगर। ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई को लेकर उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के विप्र समाजजन की बैठक का आयोजन श्री शीतला माता मंदिर, वल्लभनगर में हुआ, जिसमें विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में श्री परशुरामजी जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा 10 मई को उदयपुर में निकलनी वाली शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में विप्र समाज को 10 मई के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारिया दी गई।
विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर तहसील अध्यक्ष हुक्मीचंद सांगावत, देहात जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर उदयपुर शहर में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में पांच दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें वल्लभनगर, भींडर, कानोड़, मावली तहसीलों के सभी विप्र समाजजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होना है। साथ ही सभी ब्राह्मणों के सहयोग से भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव एक उत्सव की तरह आयोजित किया जाए। इस विचारधारा को समर्थन देते हुए उपस्थित सभी ब्राह्मणों ने समय की कमी को देखते हुए उपस्थित सभी ब्राह्मणों ने एकजुटता दिखाई।
देहात जिलासचिव प्रेमशंकर रामावत ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 6 मई से हो रही है। 6 मई को परशुराम चौराहा, उदयपुर पर सांय 6.30 बजे दिप प्रज्ज्वलन, महाआरती एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 7 मई सांय 6.30 बजे गंगु कुंड पर गंगा आरती, 8 मई सुबह 8.30 बजे से एमबी कॉलेज इंडोर स्टेडियम में रक्तदान कार्यक्रम, 9 मई को शाम 4 बजे भगवान परशुरामजी प्रतिमा स्थल, वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर-11 में हवन, पूजन, अर्चन एवं आरती होगी। 10 मई परशुरामजी जन्मोत्सव पर शाम 4 बजे फतेह स्कूल से विप्र शंखनाद के साथ विशाल शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी, भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ निकाली जाने वाली शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े, बैंड का लवाजमा रहेगा। ब्राह्मण समाज के युवा वाहन रैली के रूप में साथ चलेंगे। वहीं मातृ शक्ति एक ही वेशभूषा में मंगल गीत गाती हुईं चलेंगी। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा। रंगीन आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा पश्चात धर्मसभा एवं महाप्रसादी के आयोजन के साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
बैठक में विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर तहसील अध्यक्ष हुक्मीचंद सांगावत, देहात जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, तहसील महामंत्री डालचंद नागदा, मांगीलाल सिंगावत, तहसील संरक्षक महेश जोशी, नगर अध्यक्ष वल्लभनगर राजकुमार उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल चौबीसा, नगर इकाई संरक्षक गोपाल पुजारी, जिला विप्र कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपीलाल मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष, पूर्व उपप्रधान मोहनलाल मेनारिया, तहसील उपाध्यक्ष कन्हैयालाल दियावत, राजमल मेनारिया, तहसील सचिव मांगीलाल लुणावत, तहसील संगठन सचिव मोहनलाल मेरावत, कोषाध्यक्ष छगनलाल मेनारिया, तहसील मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र मेनारिया, कैलाश पुजारी सहित अन्य उपस्थित थे।